Breaking News

Protection : राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने की सुरक्षा की मांग

विगत कई दिनों में उत्तरप्रदेश में सर्राफा व्यवसायियों पर दिन दहाड़े आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। इसी सन्दर्भ में राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच का प्रतिनिधिमंडल Protection के लिए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से मिला।

लगातार हो रहे घटनाओं से Protection की मांग

राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने स्वर्णकारों के Protection की मांग करते हुए कहा कि विगत दिवसों में उत्तर प्रदेश के अंदर सर्राफा व्यवसायियों पर विभिन्न जनपदों जैसे हैदरगढ़, बाराबंकी, आगरा, मथुरा,वाराणसी, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, फैजाबाद, इलाहाबाद, आदि अन्य जनपदों में लगातार लूट, चोरी व हत्या जैसे जघन्य अपराध हो रहे हैं जिससे सोने-चाँदी व्यापार करना उत्तर प्रदेश के अंदर मुश्किल होता जा रहा है।

उन्होंने कुछ घटनाओ पर जिक्र करते हुए बताया की हैदरगढ़ केे लखनऊ निवासी व्यवसाई अमित रस्तोगी की गोली मारकर हत्या, लखनऊ थाना गोसाईगंज में नीरज व संतोष ज्वैलर्स के साथ लूट, प्रतापगढ़ सर्राफा व्यवसाई बद्दी सोनी की हत्या,फैजाबाद निवासी मनोज सोनी की गोली मारकर लूट जैसे कई मामले इन दिनों हुए।

भय के वातावरण में सर्राफा कारोबारी

राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने बताया की इन दिनों में घट रही घटनाओ ने सर्राफा कारोबारियों में भय उत्त्पन्न कर दिया है। राष्ट्रीय स्वर्णकार मंच ने कहा की आज प्रदेश में हो रही रंगदारी की घटनाएं, लोगों की हत्याएं आदि घटनाओं के चलते व्यापर करना कठिनाई पूर्ण हो गया है।
उन्होंने मांग की की प्रदेश पुलिस सुरक्षा का माहौल बनाने के लिए घटना के अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर खुलासा करते हुए माल बरामदगी कर सुरक्षित वातावरण बनाये। ऐसा न होने की स्थिति में विवश होकर स्वर्णकार समाज सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर हो जायेगा।

व्यापारियों ने सुरक्षा हेतु लंबित व नये शस्त्र लाइसेंसों को शीघ्र जारी करने की मांग भी की।ज्ञापन देने मे राष्ट्रीय महासचिव अजय कुमार स्वर्णकार के साथ जिलाध्यक्ष मनीष वर्मा ,नगर अध्यक्ष मोहन वर्मा एवं नगर महासचिव राकेश कुमार रस्तोगी उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...