शराब की हर बोतल के लेबल पर आने वाले सालों में एक स्वास्थ्य चेतावनी अनिवार्य होगी। ये गाईडलाइन विश्व स्वास्थ्य संगठन के साथ-साथ भारत में खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) ने जारी की है। इसके अनुसार ये चेतावनी विस्की, रम, वोडका, ब्रांडी सहित सभी तरह की Liquor bottles पर लागू होगी।
Liquor bottles पर लिखी होगी चेतावनी
अप्रैल 2019 से नई गाइडलाइन लागू होंगी। शराब की बोतल पर अप्रैल 2019 के बाद एक चेतावनी लिखी होगी जिसमें लिखा होगा की, “शराब पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और शराब पीकर गाड़ी न चलाएं।” गाइडलाइन के मुताबिक बोल्ड लेटर्स में स्वास्थ्य चेतावनी को लिखना होगा। हालांकि तंबाकू और सिगरेट की तरह शराब की बोतलों पर दी गई चेतावनी के साथ कोई तस्वीर नही होगी।
ये भी पढ़ें- Birth Anniversary : राजीव सिर्फ तीन साल के थे जब..
सूत्रों की माने तो पहले चेतावनी के साथ ही तस्वीर छापने का भी प्रस्ताव था, लेकिन शराब कंपनियों के विरोध के बाद तस्वीर को छोड़ दिया गया।