Breaking News

औली में बर्फ कम…29 जनवरी से प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता टली

चमोली:  औली में 29 जनवरी से प्रस्तावित राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता के आयोजन को फिलहाल टाल दिया गया है। विंटर गेम्स फेडरेशन उत्तराखंड ने औली में खेलों के लिए पर्याप्त बर्फ न होना इसका कारण बताया है।

फेडरेशन के महासचिव अजय भट्ट ने बताया कि औली में 29 जनवरी से दो फरवरी तक राष्ट्रीय स्कीइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था। लेकिन यहां अभी पर्याप्त बर्फ नहीं है। जिसकी वजह से अभी यहां खेलों का आयोजन कराना मुश्किल है।बर्फबारी होने पर फरवरी माह में प्रतियोगिता के लिए तिथि घोषित की जाएगी। बता दें कि औली में विंटर गेम्स के लिए उत्तराखंड की टीम का चयन भी कर लिया गया था। गेम्स टलने से स्कीइंग खिलाड़ियों में मायूसी है।

About News Desk (P)

Check Also

एएसडीसी के सीईओ ने स्नातक इंजीनियरों के लिए क्रीमकॉलर के एसडीवी स्किलिंग प्लेटफॉर्म का शुभारंभ किया

नई दिल्ली। क्रीमकॉलर ने आज (19 जनवरी) प्रतिष्ठित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में सॉफ्टवेयर-परिभाषित ...