Breaking News

मिशन यूपी: सांसद और जनप्रतिनिधियों से मिलकर योगी और मोदी सरकार के फीडबैक लेंगे BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह मंडलों की समीक्षा के लिए कानपुर पहुंचे.

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन सिंह कैंट में स्थित एक होटल में बीजेपी के सांसदों, विधायकों और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. राधा मोहन सिंह की माने तो प्रदेश के 9 मंडलों में बैठक कर चुके हैं.राधा मोहन सिंह यहां सभी विधायक सांसद और जनप्रतिनिधियों से मिलकर योगी और मोदी सरकार के फीडबैक लेंगे.

विकास मंत्री सतीश महाना, राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, क्षेत्रीय बीजेपी अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, कानपुर से सांसद सत्यदेव पचौरी, अकबरपुर से सांसद देवेंद्र सिंह भोले, कानपुर उत्तर, कानपुर दक्षिण और कानपुर ग्रामीण के ज़िल अध्यक्ष समेत सभी विधायक बैठक में मौजूद रहे.

साल 2017 में बीजेपी ने कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की 52 विधानसभा सीटों में से 45 सीट पर जीत दर्ज की थी. बीएसपी और सपा को बीजेपी ने साल 2017 के चुनाव में इस क्षेत्र में बड़ा झटका दिया था. इसलिए यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है.

About News Room lko

Check Also

मुख्य सचिव से 2022 एवं 2023 बैच के 45 प्रशिक्षु पीसीएस अधिकारियों ने भेंट की

लखनऊ। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह (Chief Secretary Manoj Kumar Singh) से आज वर्ष 2022 ...