औरैया/बिधूना। तहसील मुख्यालय पर स्थित सहकारी संघ बिधूना के परिसर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ। इसमें सहकारी संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संचालकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
👉श्याम सुंदर शुक्ला बने भाकियू कृष्णा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष
इस मौके पर मौजूद पूर्व क्रय-विक्रय समिति बिधूना के अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार सहकारी समितियों को बदहाली से उबारने के लिए प्रयासरत है, जिसमे आप सभी का सहयोग जरूरी है।
सोमवार को बिधूना सहकारी संघ के परिसर में नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधि मंडल का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसमे संघ के अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष बेबी भदौरिया, संचालक विनीता देवी, राकेश सिंह, उदय सिंह, विटान कुंवर, राजेश कुमार गुप्ता, दयाराम आदि को उनके पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
इस दौरान सचिव देवेंद्र सिंह तोमर, पूर्व अध्यक्ष क्रय-विक्रय बिधूना शिव प्रताप सिंह सेंगर, गोविंद प्रताप सिंह, रामनरेश तिवारी, ब्रजेश शुक्ल, सर्वेश यादव अध्यक्ष सा.स. समिति, हनुमंत सिंह पूर्व सचिव भटौली, रज्जू त्रिवेदी, अवनीश भदौरिया आदि लोग मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष ने कहा कि जिम्मेदािरियों का निर्वहन करने वाले पदाधिकारी ही समाज में आदर्श स्थापित करते हैं। इसलिए प्रत्येक पदाधिकारी को पद के अनुरूप मिली जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए।
रिपोर्ट – संदीप राठौर चुनमुन