Breaking News

Janta Bazaar : मासूम को ट्रक ने कुचला,मौत

रायबरेली।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के चिलौला गांव के एक 14 वर्षीय बालक की सडक हादसे मे दर्दनाक मौत हो गयी है।कार्तिक पूर्णिमा के पावन पर्व पर हुये हादसे से चिलौला गांव के बाजपेयी परिवार मे कोहराम मच गया है।परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है।मौके पर पहुंचे एसआई पंचम लाल ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।बताया जाता है कि चिलौला गांव के चन्द्रपाल बाजपेयी रोजी रोटी के चलते जनता बाजार मे परचून की दुकान करते है।

साइकिल में ट्रक की टक्कर लगने से मौत

शुक्रवार सुबह उनका 14 वर्षीय पुत्र अर्पित उर्फ लकी बाजपेयी साइकिल से पास के ही गांव पूरे टेढे दूध लेने गया है।दूध लेकर वापस आ रहा था कि अचानक उसकी साइकिल मे ट्रक की टक्कर लग गयी और वो ट्रक के नीचे चला गया।वाहन के नीचे आ जाने से उसका सिर बुरी तरह कुचल गया।मौके पर ही बालक अर्पित की मौत हो गयी।

ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लिया

दुर्घटना करने वाले ट्रक को पुलिस ने कब्जे मे लिया है।बालक अर्पित की मौत से उसकी मां रीना बाजपेयी का रो रोकर बुरा हाल है।परिजनो के द्वारा जबरन उसे शव से बाहर हटाकर गांव भेजवाया गया।तब जाकर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजवाया है।मृतक अर्पित दो भाई बहनो शुभ और अर्पिता के बीच का बताया जाता है।बालक अर्पित कक्षा 8 का छात्र था।
रत्नेश मिश्रा

About Samar Saleel

Check Also

सड़क हादसे में चार दोस्तों की गई जान, नवजात के जन्म पर बधाई देने जा रहे थे सभी

गोंडा जिले के खरगूपुर थाना क्षेत्र के भटपी में नवजात के जन्म पर बधाई देने जा ...