Breaking News

नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षार्थियों ने शिक्षिका डॉ. रूपा व्यास के सहयोग से वेशभूषा प्रतियोगिता में किया प्रतिभाग

वाराणसी। काशी कविता मंच वाराणसी के पटल पर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों ने स्वर्गीय विमला रमाशंकर स्मृति वेशभूषा किरदार रामायण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और पटल का सम्मान बढ़ाया।

इस प्रतियोगिता में बच्चों को सम्मिलित कराने का श्रेय राजस्थान की शिक्षिका ,लेखिका व अध्यक्षा अंतरराष्ट्रीय बदलाव मंच डॉक्टर रूपा व्यास व्यास का है। इस प्रतियोगिता में दुनिया भर के सभी देशों से बच्चों ने रामायण वेशभूषा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

वाराणसी से काशी कविता मंच के पटल से नवोदय विद्यालय की तैयारी करने वाले बच्चों ने प्रतिभाग किया और अपनी आकर्षक वेशभूषा से उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

पटल संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह का मानना है कि यह बच्चे काफी होनहार हैं, जो परिषदीय विद्यालयों में अध्ययन करते हैं तथा नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन गूगल मीट के माध्यम से काशी कविता मंच के पटल पर करते हैं और बहुत ही शानदार तरीके से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन पढ़ाई के दौरान करते हैं। सफलता का पूरा श्रेय शिक्षकों आयोजक मंडल व बच्चों के माता-पिता अभिभावकों को जाता है।

About Samar Saleel

Check Also

अहंकार जीवन को समाप्ति की ओर ले जाता है- पण्डित उत्तम तिवारी

अयोध्या। अमानीगंज क्षेत्र के पूरे कटैया भादी में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन ...