लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज नवयुग कन्या महाविद्यालय राजेंद्र नगर लखनऊ की 19 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की लगभग 125 से अधिक कैडेट्स ने एनसीसी अधिकारी मेजर डॉ. मनमीत कौर सोढ़ी के दिशा निर्देशन में भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के थीम ‘बी विद योगा बी एट होम’ के अनुसार अपने-अपने घर पर अपने परिवार वालों के साथ योगाभ्यास किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सृष्टि श्रीवास्तव ने भी योगाभ्यास किया।
Tags International Yoga Day celebrated in Navyug Girls College नवयुग कन्या महाविद्यालय में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
Check Also
पति बोला- पार्षद संग उसके संबंध, कमरे में पकड़ा, बोली काटकर ड्रम में भर देंगे
झांसी: झांसी स्थित थाना मऊरानीपुर निवासी युवक ने पत्नी पर जान से मारने की साजिश ...