Breaking News

एनसीसी कैडेट पलक गुप्ता ने कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में हिस्सा लेकर नवयुग कन्या महाविद्यालय को किया गौरवान्वित

लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, राजेंद्र नगर लखनऊ की 19 उत्तर प्रदेश गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट पलक गुप्ता ने राष्ट्रीय स्तर पर नई दिल्ली में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में हिस्सा लेकर महाविद्यालय, मुख्यालय तथा बटालियन को गौरवान्वित किया।

एनसीसी कैडेट पलक गुप्ता ने कर्तव्य पथ पर आयोजित परेड में हिस्सा लेकर नवयुग कन्या महाविद्यालय को किया गौरवान्वित

प्राचार्या प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय, कमाडिंग ऑफिसर कर्नल दीपक कुमार, एनसीसी अधिकारी मेजर (डॉ) मनमीत कौर सोढ़ी, महाविद्यालय के शिक्षक एवं गैर शिक्षक कर्मचारियों सभी ने इस उपलब्धि पर कैडेट को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

👉आज गोवा दौरे पर पीएम मोदी, 1330 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे, इंडिया एनर्जी वीक का करेंगे उद्घाटन

इस शिविर में उत्तर प्रदेश के दल में लखनऊ से 12 केडेट्स का चयन हुआ था। जिसमे से कर्तव्य पथ पर परेड के लिए केवल दो केडेट्स चयनित हुए जिनमें पलक थी, जो अत्यन्त गर्व की बात है। महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, तीनों सेनाध्यक्ष एवं अति विशिष्ट जनों की उपस्थिति में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में प्रतिभाग करना अपने आप में एक स्वर्णिम उपलब्धि है।

👉बुमराह ने रचा इतिहास, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में 100+ विकेट लेने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज, कही यह बात

उत्तर प्रदेश निदेशालय के अपर महानिदेशक मेजर जनरल विक्रम कुमार द्वारा भी कैडेट पलक गुप्ता को प्रशस्ति पत्र एवं पदक देकर सम्मानित किया गया।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...