लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कौशाम्बी पब्लिक स्कूल कसिया-ककोढ़ा द्वारा आयोजित एनसीसी प्रशिक्षण कैम्प में पहुंचकर कैडेटों की परेड गॉड-आफ-ऑनर एवं फायरिंग ड्रिल का अवलोकन किया तथा प्रशिक्षु कैडेटों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि एनसीसी, जीवन को संयमित, अनुशासित एवं राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का माध्यम है।
कमाडिंग ऑफिसर एस वैंकटेश, सूबेदार मेजर आनन्द वल्लभ, एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेन्ट करनवीर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय प्रताप कुशवाहा ने उप मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
👉अफगानिस्तान दूतावास का भारत में काम बंद, अफगानी नागरिकों को हर संभव मदद का आश्वासन
बता दें कि 17 यूपी बटालियन एनसीसी के 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में लगभग 20 विद्यालयों से 550 कैडेट ने हिस्सा लिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी सुजीत कुमार, पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव एवं मुख्य विकास अधिकारी डॉ रवि किशोर त्रिवेदी तथा धर्मराज मौर्य एवं पूर्व विधायकगण लाल बहादुर एवं संजय गुप्ता उपस्थित थें।