Breaking News

NCC रैली में पीएम मोदी ने कहा भ्रष्टाचारी मुख्यमंत्री भी जेल में है

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने NCC (एनसीसी) की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि करीब एक महीना अनेक नए मित्रों के साथ हर कोई अपने-अपने साथ अपनी विवधिताओं को लेकर आया लेकिन महीने के भीतर-भीतर ऐसा माहौल बन गया।

ब्‍लैक मनी के खिलाफ लड़ाई

पीएम मोदी ने NCC की रैली में कहा कि आज भ्रष्‍टाचार करने वाले मुख्‍यमंत्री जेल में हैं। उन्‍होंने कहा कि भ्रष्‍टाचार और ब्‍लैक मनी के खिलाफ लड़ाई बंद नहीं होनी चाहिए क्‍योंकि यह युवा भारत की लड़ाई है।

  • पीएम मोदी ने कहा कि मैं आपसे वोट देने और राजनीतिक प्रगति के लिए नहीं,
  • भारत को इस भ्रष्‍टाचार रूपक दीमक से मुक्ति दिलाने के लिए मदद मांग रहा हूं।
  • आपको क्‍या लगता होगा कि हम ज्‍यादा से ज्‍यादा किसी से कुछ लेंगे नहीं या फिर देंगे नहीं।
  • इससे कुछ होगा नहीं. आपको साल में 100 नए परिवार को इसके लिए जोड़ना होगा।
  • जहां भी कुछ खरीदने जाएंगे वहां कैश से पेमेंट नहीं करेंगे।
  • हम मोबाइल वाले हो गए हैं और भीम एप से पेमेंट करेंगे।
  • इतना ही नहीं जहां जाएंगे वहां भी लोगों से इसका उपयोग करने को कहेंगे।
  • इससे हम भ्रष्‍टाचार मुक्‍त भारत की तरफ कदम उठा पाएंगे।
  • कैडेट्स मिशन मोड में इस मिशन को उठा लें।
  • उन्‍होंने कहा कि एनसीसी 70 साल की हो गई है् और इससे सेंस ऑफ मिशन मिलता है।
  • हमारा युवा आज भ्रष्‍टाचार को सहने के लिए तैयार नहीं है।
  • उन्‍होंने कहा कि हम यहां हमारे भीतर हम विशाल भारत को संजोने लगते हैं।
  • भारत के लिए कुछ करने का जज्‍बा कैसे पैदा हो जाता है पता भी नहीं चलता है।
  • इससे पहले पीएम मोदी ने एनसीसी  टु‍कडियों को सलमी ली और सलामी गारद का निरीक्षण किया।
  • इस कार्यक्रम में रक्षामंत्री, सेना, वायुसेना और नौसेना के अध्‍यक्ष भी मौजूद थे।

About Samar Saleel

Check Also

BJP ने पूछा- आतिशी के पास कहां से आया केजरीवाल का पत्र, बिना दस्तखत की चिट्ठी को बताया फ्रॉड

अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। कुछ ही देर ...