लखनऊ- राजधानी के ठाकुरगंज थानाक्षेत्र मे एक पड़ोसी की सक्रियता से एक व्यक्ति का गृहस्थी लूटने से बच गयी । खटपट की आवाज़ सुनकर पड़ोसी सक्रिय हुये व घर मे चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे दो चोरों को रंगे हाथों धार दबोचा । स्थानीय लोगो को दोनों आरोपियों को पुलिस को सुपुर्द कर दिया । पुलिस आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही करते हुये दोनों को जेल भेज दिया है ।
प्रप्त जानकारी के अनुसार विवेक सिंह पुत्र श्री अवधेश सिंह निवासी 442/15 जरनैलगंज राधाग्राम थाना ठाकुरगंज लखनऊ ने थाना ठाकुरगंज पर सूचना दिया कि वादी के घर के बगल में खलील अहमद का घर है। 2 मार्च की की रात्रि तकरीबन 12.30 बजे खलील के घर से खटपट की आवाज सुनाई पड़ी। इस पर वादी को शक हुआ तो अपने घर से बाहर निकलकर मोहल्ले के अन्य लोगो को बुलाया, और खलील के घर पर जाकर देखा तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था, इस पर वादी ने घर के अन्दर जाकर देखा तो घर के अन्दर 02 व्यक्ति चोरी करने की नियत से घुसे हुए थे। इस पर वादी ने लोगो के सहयोग से दोनो व्यक्तियों को चोरी किये गये बैग जिसमें 02 मोबाइल फोन थे व आँय समान थे । पकड़े गये व्यक्तियों से जब उनका नाम पता पूछा गया तो एक ने अपना नाम 1-गुड्डू उर्फ गौतम शुक्ला पुत्र आनन्द शुक्ला निवासी मोहनीपुरवा थाना ठाकुरगंज लखनऊ 2-अरविन्द मिश्रा पुत्र रामसागर मिश्रा निवासी मोहनीपुरवा थाना ठाकुरगंज लखनऊ बताया। पकड़े गये व्यक्तियों को मय बैग के थाने पर लाया गया।
ठाकुरगंज प्रभारी ने बताया की पकड़े गये व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।