सर्किल के थानों में अब जिलों के कप्तानों के जिम्मे तीन एडिशनल इंस्पेक्टर्स की तैनाती होगी। डीजीपी ओपी सिंह ने पूर्व में किये गए आदेश और उसके प्रभाव की समीक्षा के बाद यह फैसला लिया है। दरअसल कई थानों में तीन एडिशनल इंस्पेक्टर्स के तैनाती के आदेश के बाद तीन एडिशनल इंस्पेक्टर्स की तैनाती की गई थी लेकिन, व्यवहारिक दिक्कतों की वजह से थानों में कई तरह की समस्याएं सामने आ रही थीं। इसी वजह से डीजीपी ने पूर्व में किये गए आदेश में संशोधन किया गया है।
जिलों के पुलिस कप्तानों को …
प्रदेश की कानून-व्यवस्था को चौकस करने के लिये डीजीपी ओपी सिंह ने प्रदेश के सभी सर्किल थानों में तीन एडिशनल इंस्पेक्टर्स की तैनाती का आदेश दिया था। ये फैसला सर्किल थानों में एसएचओ पर काम का दबाव अधिक होने के चलते लिया गया था। डीजीपी के आदेश के बाद लखनऊ समेत करीब एक दर्जन जिलों के सर्किल थानों में एडिशनल इंस्पेक्टर्स की तैनाती भी कर दी गई थी। हालांकि, यह आदेश जमीनी स्तर पर इतना अधिक प्रभावी नहीं हो सका था। साथ ही कई तरह की व्यवहारिक दिक्कतें भी पेश आ रही थीं।
डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि
डीआईजी लॉ एंड ऑर्डर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि बीते दिनों डीजीपी ओपी सिंह ने इस आदेश और उसके प्रभाव की समीक्षा की थी। समीक्षा के दौरान बताया गया कि आदेश के मुताबिक सर्किल के थानों में तीन एडिशनल इंस्पेक्टर्स की तैनाती की बाध्यता है, उनमें से कई थानों में इनकी जरूरत ही नहीं। बताया गया कि कई जगह सर्किल के दूसरे थानों में जहां अपराध और लॉ एंड ऑर्डर की समस्या ज्यादा है, इसकी व्यवस्था की जरूरत है। जिसके बाद डीजीपी ने अपने पूर्व के आदेश को संशोधित करते हुए तीन एडिशनल इंस्पेक्टर की तैनाती सर्किल के थानों में करने की बाध्यता को खत्म कर दिया।
उन्होंने अब यह जिम्मा जिलों के पुलिस कप्तानों को दिया है। अब आगे से सर्किल के जिस थाने में इस व्यवस्था की जरूरत है वहां पर इस व्यवस्था को लागू करने का निर्णय जिलों के पुलिस कप्तान अपने विवेक से कर सकेंगे।
सर्किल के जिस भी थाने में आपराधिक घटनाएं ज्यादा होती हों, वहां इस व्यवस्था को लागू करने का निर्णय जिले के एसएसपी/एसपी अपने विवेक से करेंगे। सर्किल के थाने में तीन एडिशनल इंस्पेक्टर्स की तैनाती की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है।