Breaking News

भारत दौरे के दौरान ताज देखने आगरा पहुंचे नेतन्याहू

आगरा। भारत दौरे पर आए इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ आगरा स्थित ताज महल का दीदार करने पहुंचे। नेतन्याहू सुबह 11.20 बजे ताज महल देखने पहुंचे और इस दौरान उनके साथ आया प्रतिनिधि दल भी मौजूद था।

दौरे में भारत के ताज को भी जगह

भारत के दौरे और ताज के देखने को लेकर नेतन्याहू के लिए ताज के आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और विशेष सतर्कता बरती जा रही है। ताज पूर्वी गेट की ओर पाठक प्रेस बैरियर से होटल अमर विलास तक का रास्ता नो मेंस जोन में तब्दील कर दिया गया है।

भारत

  • खबरों के अनुसार नेतन्याहू सुबह 10.45 बजे विशेष विमान से खेरिया हवाई अड्डा पहुंचे।
  • जहां यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी अगवानी की।
  • यहां से नेतन्याहू सड़क मार्ग से होते हुए होटल आए।
  • इसके बाद 11.20 पर वह अपनी पत्नी व अन्य मेहमानों के साथ ताज देखने पहुंचे।
  • नेतन्याहू यहां 1 घंटे से ज्यादा का वक्त बिताया।
  • इस दौरान उनके साथ एएसआई के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
  • नेतन्याहू की विजिट के चलते ताज को 2 घंटे के लिए आम पर्यटकों के लिए बंद रखा गया।
  • नेतन्याहू 11.20 को यहा पहुंचे लेकिन उसके काफी पहले ही यहां अन्य पर्यटकों का प्रवेश रोक दिया गया।
  • जैसे ही नेतन्याहू यहां से गयेे, लगभग 12.30 बजे के बाद इसे फिर से आम लोगों के लिए खोल दिया गया।

इस मौके पर इजराइल के प्रधानमंत्री ने ताज में अपनी पत्नी सारा के साथ फोटो भी खिचाई।

About Samar Saleel

Check Also

बंद मकान में फटे सिलिंडर, धमाके से दहल गया पूरा इलाका, मचा हड़कंप, तीन लोग गंभीर घायल

रुड़की में गुरुवार शाम बड़ा हादसा हो गया। आबादी के बीच बंद मकान में रखे चार ...