Breaking News

देश में फिर बढऩे लगे कोरोना संक्रमण के नये मामले, महाराष्ट्र में बिगड़े हालात

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढऩे लगे हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस महामारी के 14,199 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 83 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में अब तक एक करोड़ 11 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग चुकी है.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या एक करोड़ दस लाख 5 हजार 850 पहुंच गई है. इनमें से एक लाख 56 हजार 385 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर एक लाख 50 हजार 55 हो गई है. वहीं, कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या एक करोड़ छह लाख 99 हजार 410 है. देश में अबतक कुल एक करोड़ 11 लाख 16 हजार 854 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

देश में पिछले कुछ दिनों से एक्टिव केस में बढ़ोतरी देखी जा रही है. ये सामने आए कुल  संक्रमित मामलों का 1.32 प्रतिशत है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगतार संक्रमण के मामले सामने आ रहे है. वहीं 74 फीसदी एक्टिव केस भारत के दो राज्यओं में है. ये राज्य है महाराष्ट्र और केरल. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत मे कोरोना से ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 97.25 प्रतिशत है, जबकि मृत्यु दर 1.4 फीसदी है.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में साप्ताहिक सकारात्मकता यानी वीकली पाजिटिविटी रेट 4.7 प्रतिशत से बढ़कर 8 प्रतिशत हो गया है. चिंता का विषय मुंबई उपनगरीय क्षेत्र हैं, जहां साप्ताहिक मामलों में 19 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 6,971 नए मामले सामने आए है. वहीं 2,417 लोग डिस्चार्ज हुए है और 35 लोगों की मौत हो गई

About Aditya Jaiswal

Check Also

परवीन डबास ने किया तमिलनाडु स्टेट आर्मरेसलिंग चैंपियनशिप 2024 में टेबल का उद्घाटन

मुंबई। जब इस देश में एक खेल के रूप में आर्म रेसलिंग के विकास की ...