Breaking News

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भगदड़ : डेढ़ दर्जन से अधिक यात्रियों की मौत, उच्च स्तरीय जांच के आदेश

New Delhi। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) पर बीती रात ट्रेन में चढ़ने को लेकर हुई भगदड़ (Stampede) में डेढ़ दर्जन से अधिक यात्रियों की दम घुटने (suffocation) से मौत हो गयी, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर प्रयागराज महाकुंभ (Prayagraj Maha Kumbh) जाने वाले यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के चलते यह दर्दनाक हादसा हुआ। अब इस दर्दनाक हादसे की वजह भी सामने आ गई है।


जानकारी के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात ट्रेन में चढ़ने को लेकर भगदड़ मच गई। भगदड़ में डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्रियों की दम घुटने से दर्दनाक मौत हो गई। अधिकारियों के अनुसार प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर बड़ी तादाद में यात्री प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे। प्रयागराज जाने वाले दो ट्रेन पहले से लेट थीं। इसी दौरान रेल प्रशासन द्वारा नई दिल्ली से प्रयागराज जाने के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा कर दी गयी।

विशेष ट्रेन की घोषणा होते ही यात्री ट्रेन पकड़ने के लिए प्लेटफार्म नंबर 14 से 16 की तरफ भागने लगे। देखते ही देखते भगदड़ मच गयी और यात्री प्लेटफार्म, सीढ़ियों एवं पटरियों पर गिर गए। जो भी गिरा उसे रौंदते हुए तमाम यात्री आगे लिकल गए। स्थिति को काबू में करने तक कई यात्रियों की जान चली गई थी। मृतकों में नौ यात्री बिहार के, आठ दिल्ली के और एक हरियाणा का बताया जा रहा है। घटना में 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायल लोगों का दिल्ली के LNJP अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दिल्ली पुलिस के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दोपहर तीन बजे से भीड़ बेकाबू होने लगी थी। प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के आठ से दस हजार यात्री प्लेटफार्म पर मौजूद थे, जो लेट हो गई थीं। ऐसे में नई ट्रेन की घोषणा हो गईऔर प्लेटफार्म पर क्षमता से ज्यादा यात्री जुट गए। चश्मदीदों का कहना था कि पुलिस और रेल प्रशासन की तरफ से स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को संभालने का कोई इंतजाम नहीं था। अगर प्लेटफार्म पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मी होते तो यह हादसा तल सकता था।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि इस दुखद घटना के समय प्लेटफॉर्म 14-15 की ओर आ रहा एक यात्री अचानक सीढ़ियों पर फिसल कर गिर गया और उसके पीछे खड़े कई यात्री इसकी चपेट में आ गए, जिससे यह दुखद घटना घटी। हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि घटना की उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच की जा रही है।

ब्राइडल लहंगा तैयार कराते वक्त रखें इन बातों का ध्यान, वरना लुक बिगड़ने के साथ पैसे होंगे बर्बाद

About reporter

Check Also

“आप बेहद करीब उड़ रहे हैं, यह खतरनाक साबित हो सकता है” – चीन ने आसमान में फिलीपींस को अपनी दादागिरी दिखाई

  ओवर द स्कारबोरो शोल (साउथ चाइना सी): चीन ने अब फिलीपींस को आसमान मे अपनी ...