देश की सरकारी ऑयल कंपनी ने गैस सिलेंडर की कीमतों में पूरे 102.50 रुपये की कटौती कर दी है. अब जनवरी महीने में गैस खरीदने के लिए आपको पहले की तुलना में कम पैसे खर्च करने होंगे. आइए चेक करें आपके शहर में सिलेंडर के लेटेस्ट रेट्स क्या हो गए हैं-
एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान के महासचिव कार्तिकेय गौड ने बताया की तेल कंपनियों ने केवल कामर्शियल सिलेंडर की कीमतों में ही बदलाव किया है.
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. घरेलु उपभोक्ता को अब भी 14.2 किग्रा का गैस सिलेण्डर बिना सब्सिडी 903.50 रुपये में मिल रहा है.
आपको बता दें आज कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस बनी हुई है. इनमें कोई भी बदलाव नहीं हुआ है. 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलिंडर की कीमत में यह कटौती की गई है. गैस सिलेंडर की नई कीमतों आज से यानी 1 जनवरी 2022 से लागू हो चुकी हैं.