रॉस टेलर और ट्रेंट बोल्ट के दमदार प्रदर्शन की मदद से न्यूजीलैंड ने मंगलवार को वर्षा प्रभावित तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज को डकवर्थ-लुईस पद्धति से 66 रनों से हराया। न्यूजीलैंड ने 23 ओवरों में 4 विकेट पर 131 रन बनाए।
अंतिम वनडे में:-
- वेस्टइंडीज को 23 ओवरों में 166 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला।
- जिसके जवाब में वह 9 विकेट पर 99 रन ही बना पाया।
- न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में विंडीज का 3-0 से सफाया किया।
- रॉस टेलर मैन ऑफ द मैच और ट्रेंट बोल्ट मैन ऑफ द सीरीज चुने गए।
- विंडीज इस दौरे पर एक भी मैच नहीं जीत पाया।
- बारिश के कारण मैच को 23 ओवर का कर दिया गया।
- न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 131 रन बनाए।
- डकवर्थ लुईस पद्धति के तहत 166 रन का संशोधित लक्ष्य मिला।
- वेस्टइंडीज ने इसके जवाब में नौ रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे।
- टीम निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 99 रन ही बना सकी।
- टीम पर हालांकि एक समय सबसे कम 35 रन के स्कोर से भी कम पर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था।
- वेस्टइंडीज की ओर से कप्तान ने 21 गेंद में सर्वाधिक 34 रन बनाए।
- न्यूजीलैंड की तरफ से ट्रेंट बोल्ट और मिशेल सेंटनर ने क्रमशः 18 और 15 रन देकर तीन-तीन जबकि मैट हेनरी ने दो विकेट चटकाए।
- इससे पहले न्यूजीलैंड ने टास जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया।
- टीम ने जब 19 ओवर में तीन विकेट पर 83 रन बनाए थे।
- तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।
- दोबारा खेल शुरू होने पर न्यूजीलैंड ने 48 रन जोड़े।
- रोस टेलर 47 रन बनाकर नाबाद रहे।
- जबकि टाम लैथम ने 37 रन की पारी खेली।
- वेस्टइंडीज को इससे पहले टेस्ट श्रृंखला में भी हारी थी।
- दोनों टीम अब तीन टी20 मैचों की श्रृंखला शुक्रवार से खेलेंगी।