Breaking News

नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थायें OBC युवक/युवतियाँ को ‘O’ Level/CCC  कम्प्यूटर ट्रेनिंग के लिए 23 मई तक करें आनलाईन आवेदन

इस योजना के अन्तर्गत, भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थायें अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु….

लखनऊ। प्रदेश की पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशक डॉ वंदना वर्मा ने बताया कि पिछड़े वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ‘ओ‘ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्पयूटर प्रशिक्षण योजना वर्ष 2022-23 हेतु आनलाईन संचालित की जा रही है।

‘O’ Level/CCC  कम्प्यूटर ट्रेनिंग के लिए 23 मई तक करें आनलाईन आवेदन

इस योजना के अन्तर्गत, भारत सरकार की अधिकृत संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थायें अन्य पिछड़े वर्ग के युवक/युवतियों को ओ लेवल एवं सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु सम्बन्धित जनपदों में आनलाईन आवेदन कर सकती है। उन्होंने बताया कि आनलाईन आवेदन करने हेतु विभाग की वेबसाइड backwardwelfare.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर जाकर निर्धारित प्रारूप पर संस्था द्वारा आनलाईन आवेदन किया जा सकता है। आनलाईन आवेदन करनी की अन्तिम तिथि 23 मई 2022 निर्धारित की गयी है।

डॉ. वर्मा ने बताया कि आनलाईन आवेदन करने के बाद संस्थायें आवेदन की प्रति प्रिंट आउट प्राप्त कर हस्ताक्षरित करते हुए समस्त अभिलेखों तथा उपलब्ध संसाधनों से संबधित विवरण सहित निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, लखनऊ अथवा संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में 23 मई, 2022 सायं 05:00 बजे तक उपलब्ध करा सकते है।

उन्होंने बताया कि संस्थाओं द्वारा आनलाइन आवेदन में भरी गयी सूचना एवं उपलब्ध कराए गए अभिलेखों का परीक्षण तथा संस्था की आधारभूत संरचनाओं का भौतिक सत्यापन पिछड़ा वर्ग कल्याण निदेशक की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा कंप्यूटर प्रशिक्षण हेतु संस्थाओं का चयन किया जाएगा।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...