Breaking News

‘स्त्री 2’ के साथ ‘वेदा’ का क्लैश टालना चाहते थे निखिल आडवाणी, बताई यह वजह; जॉन अब्राहम पर दिया ये बयान

निखिल आडवाणी ने जॉन अब्राहिम को लेकर कहा कि एक कम्फर्ट हो गया। हम इंडस्ट्री के बारे में बात नहीं करते। हम फुटबॉल और पॉलिटिक्स को लेकर बात करते हैं। वो हमेशा मुझे एक्सरसाइज करवाने की कोशिश भी करता है। वो हमेशा मुझे सही डाइट को लेकर बात करता रहता है।

वेदा की रिलीज को रोकना चाहते थे
डिजिटल कमेंट्री से बातचीत में ‘वेदा’ फिल्म को लेकर निखिल आडवाणी ने कहा कि वे सोच रहे थे कि फिल्म रिलीज न हो। मैं तो बहुत कोशिश कर रहा था। पटियाला में वीडियो विज्ञापन शूट कर रहा था, तभी सबके फोन आ रहे थे कि सेंसर बोर्ड ने अभी तक सर्टिफिकेट नहीं आ रहा, मैंने कहा मत आने दो यार। उन्होंने कहा लोगों को फिल्म बहुत पसंद आई। ये बहुत अच्छी फिल्म है।

वेदा को लेकर बताई अपनी राय
आपको बता दें कि निखिल आडवाणी की फिल्म ‘वेदा’ और ‘स्त्री 2’ के साथ खेल खेल में भी बॉक्स ऑफिस पर साथ में रिलीज हुई थी। ‘स्त्री 2’ की हाइप इतनी ज्यादा हुई कि उसका असर ‘वेदा’ पर भी हुआ। निखिल ने कहा कि ये फिल्म लोगों को बहुत पसंद आई। फिल्म में जॉन और अभिषेक बनर्जी की भूमिका को फैंस ने बहुत पसंद किया।

इस दिन रिलीज करना चाहते थे फिल्म
निखिल आडवाणी ने खुलासा किया कि वे चाहते थे कि फिल्म 5 या 6 दिसंबर (अंबेडकर की पुण्यतिथि) पर रिलीज हो, क्योंकि ये जातिवाद से जुड़ी फिल्म है। उन्होंने कहा कि वे अपनी गलती और फेलियर से सीखते हैं। इस पर मेरा कंट्रोल नहीं था, मैं अगली बार ऐसी चीजों पर ध्यान रखूंगा।

यश चोपड़ा और यश जौहर को लेकर बोले निखिल
निखिल ने कहा कि यश राज फिल्म में हम जल्दी उठते थे, यश चोपड़ा इसके बाद आते थे और डिमांड करते थे कि वो ऐसा मांगते थे, वैसी चीजें करते थे। उन्होंने कहा कि मैं यश चोपड़ा और यश जौहर का आभारी हूं जिन्होंने मेरे बदलावों को भी अपनाया।

About News Desk (P)

Check Also

बिग बॉस 18: नॉमिनेशन में बड़ा ट्विस्ट! इन कंटेस्टेंट्स पर मंडराया एलिमिनेशन का खतरा

‘बिग बॉस 18’ के अपकमिंग वीकेंड का वार में जबरदस्त धमाका होने वाला है क्योंकि ...