Breaking News

‘दबंग 2’ में छेदी के भाई का रोल सोनू सूद को नहीं आया पसंद, इसलिए ठुकराई फिल्म, भाईजान को किया मना

अभिनेता सोनू सूद अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जाने जाते हैं। सोनू सूद को ‘गरीबों का मसीहा’ कहा जाता है। वह जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। सोनू इंडस्ट्री में अपने अलग किरदारों के लिए भी जाने जाते हैं, उन्होंने साल 2010 में दबंग में विलेन की भूमिका भी निभाई थी। हालांकि, फिल्म के दूसरे पार्ट में वह नजर नहीं आए थे। अब अभिनेता ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।

इसलिए दबंग 2 में नहीं दिखे अभिनेता
हाल ही में एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने खुलासा किया कि उन्हें दबंग 2 यह भूमिका दिलचस्प नहीं लगी, जिसके कारण उन्होंने इसे अस्वीकार करने का फैसला किया था। ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे से बात करते हुए, सोनू ने बताया कि सलमान खान और अरबाज खान ने छेदी सिंह के भाई की भूमिका निभाने के लिए उनसे फिर से संपर्क किया था।

सलमान और अरबाज को किया मना
अभिनेता ने यह भी बताया कि जब किसी फिल्म में कोई रोल ठीक न लगे तो उसे तुरंत ही मना कर देना बहुत जरूरी है। अभिनेता ने अरबाज और सलमान से कहा, “मैं इस भूमिका को लेकर उत्साहित नहीं हूं, तो मैं इसे कैसे कर सकता हूं? मुझे खुद अपना ही रोल समझ नहीं आ रहा था और यह फिल्म के पहले पार्ट से भी कम प्रभावशाली लगा था, ” वे समझ रहे थे और उन्होंने जवाब दिया, “कोई बात नहीं, कोई समस्या नहीं है।”

दबंग 2 के प्रीमियर पर किया था आमंत्रित
सोनू ने यह भी बताया कि सलमान से उनकी इतनी गहरी दोस्ती है कि जब दबंग 2 रिलीज हुई थी तो भाईजान ने अभिनेता को फिल्म के प्रीमियर पर इन्वाइट भी किया था। बता दें कि दबंग और दबंग 2 सिनेमाघरों में हिट रही थी। हालांकि, दबंग 3 को दर्शकों का उतना प्यार नहीं मिल पाया था।

About News Desk (P)

Check Also

बिग बॉस 18: नॉमिनेशन में बड़ा ट्विस्ट! इन कंटेस्टेंट्स पर मंडराया एलिमिनेशन का खतरा

‘बिग बॉस 18’ के अपकमिंग वीकेंड का वार में जबरदस्त धमाका होने वाला है क्योंकि ...