Breaking News

वृद्धाश्रम में लायंस अनिंद के विविध कार्यक्रम

लखनऊ। लायंस क्लब राजधानी अनिंद द्वारा पिछले महिने सार्वजनिक शिक्षनौनयंन संस्थान द्वारा वृद्धाश्रम सरोजिनी नगर में वृद्धजनों को भोजन कराया गया था. बीती 19 मई को भी क्लब सदस्यों ने यहां आध्यात्मिक, संस्कृतिक कार्यक्रम और भंडारे का आयोजन किया गया।

👉लोकसभा चुनाव से पहले Old Pension Scheme की वापसी संभव!

लायंस क्लब राजधानी अनिंद

ब्रह्मकुमारी संस्था के डॉ रोहित आहूजा ने अध्यात्म पर विचार व्यक्त किए. उन्होंने सकारत्मक चिंतन का महत्व बताया. जिसके पास जितना भी है, उसके लिए धन्यवाद व्यक्त करना चाहिए. क्लब के संरक्षक राकेश अग्रवाल ने भी सेवा कार्यो के विषय में बताया. उन्होंने कहा कि आत्मा अजर अमर है. शरीर नश्वर है।

👉राजस्थान में सत्ता परिवर्तन की उम्मीद, कांग्रेस में खिंची तलवारें, जाने पूरी खबर

इसलिए आत्मोत्थान के लिए आत्म तत्व पर चिंतन करते हुए कर्म करना चाहिए. राम कुमार आजाद ने वृद्ध जनों के लिए साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस अवसर पर जोगिंदर सिंह,नरेश चंद्र,आशीष गांगुली, योगेश दीक्षित, योगेश गोयल, मेहा अग्रवाल, दीपक गुप्ता, अर्जित गुप्ता भी उपस्थित थे. सभी कार्यक्रमों में वृद्धज़न उत्साह के साथ सहभागी हुए।

About Samar Saleel

Check Also

भाषा विश्वविद्यालय में ओपन जिम की शुरुआत, कुलपति ने की सराहना

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय (KMC Bhasha University) में औपचारिक रूप से ओपन जिम ...