Breaking News

नौ खिलाड़ी जो 2008 से हैं लीग का हिस्सा, 18वें सत्र में भी आएंगे नजर; लिस्ट में दो चौंकाने वाले नाम

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है। आज इस लीग के 18वें सत्र का आगाज होगा, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा जैसे दिग्गज एक-दूसरे के खिलाफ खेलते नजर आएंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 2008 में हुई थी। तब किसी ने नहीं सोचा था कि यह लीग इस कदर तरक्की करेगी और खिलाड़ियों के लिए भारतीय टीम में प्रवेश का द्वार बनेगी। हम यहां आपको नौ ऐसे खिलाड़ियों के विषय में बताएंगे जो आईपीएल के पहले संस्करण में नजर आए थे और अब भी लीग का हिस्सा हैं। आइये जानते हैं…

World Water Day: Suez India एवं IWWA द्वारा आयोजित किया गया जल और स्वच्छता संकट के समाधान पर विमर्श

नौ खिलाड़ी जो 2008 से हैं लीग का हिस्सा, 18वें सत्र में भी आएंगे नजर; लिस्ट में दो चौंकाने वाले नाम

महेंद्र सिंह धोनी

आईपीएल की शुरुआत से ही धोनी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा हैं। उन्होंने टीम को पांच बार आईपीएल का खिताब जिताया है। सीएसके ने पहला खिताब 2010 में जीता था। इसके बाद 2011 में भी टीम चैंपियन बनीं। फिर उसे अपने तीसरी ट्रॉफी के लिए छह साल इंतजार करना पड़ा और 2018 में विजेता बनीं। इसके बाद टीम ने 2021 और 2023 में टाइटल अपने नाम किया।

तीन नए नियम, जिससे आईपीएल के 18वें सीजन का रोमांच होगा दोगुना, सात नए कप्तानों पर भी रहेंगी निगाहें

धोनी ने 2024 से पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और ऋतुराज गायकवाड़ को जिम्मेदारी सौंपी। माही ने अब तक खेले 264 मैचों में 137.53 के स्ट्राइक रेट से 5243 रन बनाए हैं। 2016 और 2017 में सीएसके पर लगे प्रतिबंध के कारण धोनी राइजिंग पुणे जाएंट्स में शामिल हो गए थे। इसके बाद एक बार फिर उन्होंने सीएसके का दामन थामा और आज तक टीम का हिस्सा हैं।

विराट कोहली

इस लिस्ट में दूसरा नाम दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का है, जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) का हिस्सा हैं। साल 2008 में आरसीबी के साथ शुरू हुआ उनका यह सफर अभी तक जारी है। भले ही कोहली अपनी टीम को आज तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जिता पाए, लेकिन वह आज भी इस टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर हैं। उनके नाम 8004 रन दर्ज हैं।

About News Desk (P)

Check Also

करण वीर को डेट नहीं कर रहीं चुम, अभिनेता के प्यार के कबूलनामे के बाद अभिनेत्री का बड़ा बयान

‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में चुम दरांग (Chum Drang) और करण वीर मेहरा ...