Breaking News

World Water Day: Suez India एवं IWWA द्वारा आयोजित किया गया जल और स्वच्छता संकट के समाधान पर विमर्श

लखनऊ। विश्व जल दिवस (World Water Day) के अवसर पर सुएज इंडिया (Suez India) और इंडियन वाटर वर्क्स एसोसिएशन (IWWA) के संयुक्त तत्वाधान में जल एवं स्वच्छता संकट (Water and Sanitation Crisis) के समाधान को लेकर एक विमर्श का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम भरवारा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) में आयोजित हुआ, जिसमें नागरिक जीवन में स्वच्छ जल की उपलब्धता और सतत प्रबंधन पर चर्चा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत भरवारा एसटीपी परिसर में पौधरोपण के साथ हुई। इस दौरान (IWWA) के चेयरमैन संजय सिंह ने समाज में बदलाव की रणनीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज को बदलने के लिए सबसे पहले हमें स्वयं में बदलाव लाना होगा। जल संरक्षण और स्वच्छता की आदतों को अपनाकर ही हम संकट से निपट सकते हैं।

विश्व जल दिवस के अवसर पर सुएज इंडिया के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने जल के सीमित संसाधन होने पर जोर देते हुए कहा कि जल न केवल जीवन का आधार है, बल्कि अर्थव्यवस्था की धुरी भी है| इसके संरक्षण के लिए तकनीकी इनोवेशन और जन-जागरूकता दोनों जरूरी हैं।

Lucknow University: NSS शिविर में जल के समुचित उपयोग और सरक्षण के तरीको पर विमर्श

कार्यक्रम में ऑल इंडिया वाटर वर्क्स एसोसिएशन के वाइस चेयरमैन पीके चौरसिया, सेक्रेटरी कमल सिंह, डी एन यादव जलनिगम से जेई सौरभ यादव तथा सुएज इंडिया से प्रोजेक्ट मैनेजर धर्मेंद्र भारती, जन संपर्क अधिकारी अक्षत सक्सेना, मयंक कुमार,अरुण द्विवेदी एवं अन्य अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। उपस्थित विशेषज्ञों ने जल पुनर्चक्रण और सार्वजनिक नीतियों में सुधार जैसे मुद्दों पर मंथन किया।

कार्यक्रम का संदेश स्पष्ट था- जल संरक्षण सभी की साझा जिम्मेदारी है, और इसके लिए सरकार, निजी क्षेत्र और आम नागरिकों को मिलकर काम करना होगा।

About reporter

Check Also

करण वीर को डेट नहीं कर रहीं चुम, अभिनेता के प्यार के कबूलनामे के बाद अभिनेत्री का बड़ा बयान

‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) में चुम दरांग (Chum Drang) और करण वीर मेहरा ...