Breaking News

निठारी कांड के पंधेर और कोली को मौत की सजा

बहुचर्चित निठारी कांड में सीबीआई विशेष अदालत ने मोनिंदर सिंह पंधेर और उसके नौकर सुरेंद्र कोली को आज मौत की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने नौकर  12 वर्षीय पिंकी सरकार की हत्या से जुड़े मामले में दोनों को मौत की सजा सुनाई। सीबीआई के प्रवक्ता ने बताया कि पंधेर और कोली को इस मामले में अपहरण, बलात्कार और हत्या का दोषी ठहराया गया।
पुलिस को 29 दिसंबर 2006 को नोएडा के निठारी स्थित पंधेर के घर से 19 कंकाल मिले थे। पंधेर और कोली के खिलाफ कुल 19 मामलों में से 16 में आरोप पत्र दाखिल किया गया जबकि तीन मामलों को सबूतों के अभाव में बंद कर दिया गया। ज्यादातर पीड़ित कम उम्र की लड़कियां थीं। पिंकी सरकार मामले से पहले, इन दोनों को नौ मामलों में दोषी ठहराया गया और सजा भी सुना दी गई जबकि सात मामले अभी भिन्न चरणों में चल रहे हैं। उन मामलों में पंधेर को कारावास की सजा सुनाई गई जबकि कोली को मौत की सजा सुनाई गई है।

 

About Samar Saleel

Check Also

भाजपा ने DGP के पास दर्ज कराई एलएडीसी सदस्य के लापता होने शिकायत

आइजोल:  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मिजोरम इकाई ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनिल शुक्ला के ...