• विद्या परिषद की बैठक में पदक और पीएचडी का किया गया अनुमोदन
लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय का 20 दीक्षांत समारोह 26 नवंबर को आयोजित किया जाएगा। इसके पहले कुलपति प्रो प्रदीप कुमार मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित विद्या परिषद की बैठक में सभी पदक और पीएचडी का अनुमोदन किया गया। दीक्षांत समारोह में अलग-अलग पाठ्क्रमों के 48348 छात्रों को डिग्री भी दी जाएगी।
समारोह में जहां 92 मेधावियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य #पदक दिया जाएगा, वहीं 81 छात्र-छात्राओं को पीएचडी अवार्ड होगी। इस दौरान पिछली बैठक की कार्यवृत्ति पर मुहर लगी।
आपको बता दें कि बीटेक के 31309, बीफार्मा के 5447, बीएचएमसीटी के 200, बीआर्क के 268, बीएफएडी के 57, बीडेस के 19, एमबीए के 8273, एमसीए के 2571, एमबीए आइएनटी के 52, एमसीए आइएनटी 40, पीएचडी के 81, बीवीवोसी के 16 विद्यार्थियों को डिग्री दी जाएगी।