जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गयी और अन्य तीन घायल हो गये । पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर इलाके के हथौड़ा सराय गांव में कल रात राजेश पटेल को सांप ने काट लिया था । राजेश का इलाज करने के लिए मैजिक वाहन पर सवार छह लोग जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर इलाके में फत्तूपुर कला गांव में किसी वैद्य के पास इलाज कराने आ रहे थे । इटहरा गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर जौनपुर से प्रतापगढ़ की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मैजिक वाहन को टक्कर मार दी । हादसे में उस पर सवार सभी छह लोग घायल हो गये । सभी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ तीन की मौत हो गई।