Breaking News

बाहर जानें या ऑर्डर करने की नही अब जरूरत, इस आसान रेसिपी से घर पर बनाए Pocket Pizza

आज हम आपके लिए पॉकेट पिज्जा (Pocket Pizza Recipe) बनाने की आसान रेसिपी लेकर आए हैं जिसके जरिए मिनटों में आप घर पर ही पिज्जा तैयार कर सकें। रेसिपी जाननें के बाद अब आपका जब भी पॉकेट पिज्जा खाने का मन करेगा तो आप घर पर ही इसे बनाना चाहेंगे। आइए आपको पॉकेट पिज्जा (Pocket Pizza Easy Recipe) की आसान रेसिपी बताते हैं।

Pocket Pizza Ingredients in Hindi

  • ब्रेड की 2 स्लाइस
  • 1 छोटा चम्मच स्वीट कॉर्न
  • मोजरेला चीज
  • 1 छोटा चम्मच बारीक कटी हुई हरी शिमला मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच गाजर बारीक कटा हुआ
  • 1 छोटा चम्मच मटर
  • 1 छोटा चम्मच बारीक कटी पीली शिमला मिर्च
  • 1 छोटा चम्मच बारीक कटी हुई लाल शिमला मिर्च
  • अमचूर पाउडर
  • शेजवान चटनी
  • मिक्स हर्ब्स
  • रेड चिली फ्लेक्स
  • नमक स्वादानुसार
  • मेयोनीज

टॉपलेस नजर आई उर्फी ट्रोल्स ने साधा निशाना

About News Room lko

Check Also

बैठते-झुकते समय रहता है कमर में दर्द तो करें ये तीन योगासन, मिलेगी राहत

अक्सर जीवनशैली में गड़बड़ी, खानपान में पौष्टिकता की कमी और गलत पोस्चर के कारण शरीर ...