Breaking News

एक की हत्या, पांच को फांसी

बांग्लादेश में आतंकवादी संगठन जेएमबी के पांच आतंकवादियों को 2015 में हुई एक जापानी व्यक्ति की हत्या के मामले में मौत की सजा सुनायी गयी। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक रंगपुर की एक अदालत ने जमातुल मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी) के पांच आतंकवादियों को फांसी की सजा सुनायी है। अदालत ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ आरोप साबित ना होने पर उन्हें बरी कर दिया। मई 2015 में बांग्लादेश आए कुनिओ होशी की रंगपुर में उसी साल तीन अक्तूबर को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। होशी की हत्या के मामले में नवंबर 2016 में जेएमबी के आठ सदस्यों के खिलाफ आरोप तय किये गये थे। इनमें से पांच रंगपुर जेल में हैं और दो सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गये। एक आतंकवादी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।

About Samar Saleel

Check Also

लोकायुक्त ने पूरे राज्य में मारा छापा, सरकारी विभागों के कर्मचारियों पर जांच शुरू

कर्नाटक में लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने ...