Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज मनाया गया ‘सिंगल यूज प्लास्टिक को न’ दिवस

लखनऊ। स्वच्छता पखवाड़ा-2023 के अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मार्ग दर्शन में आज मण्डल के लखनऊ जं, ऐशबाग, बादशाहनगर, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, खलीलाबाद एवं स्टेशनों पर ‘सिंगल यूज प्लास्टिक को न’ दिवस के रूप में मनाया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज मनाया गया ‘सिंगल यूज प्लास्टिक को न’ दिवस

इस अवसर पर मंडल के स्टेशनों में प्लास्टिक बोतल क्रशिंग मशीनों के रखरखाव की समीक्षा की गई। यात्रियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के निषेध हेतु जागरूक किया गया। स्टेशन पर उत्पन्न प्लास्टिक कचरे का आकलन किया गया तथा उचित स्थान पर डिस्पोजल कराया गया।

👉भारतीय वायुसेना ने मनाई 91वीं वर्षगांठ

वेंडर्स को खानपान स्टॉल पर ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ का प्रयोग न करने हेतु जागरूक किया गया। रेलवे स्टेशनों पर एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर स्टालों पर जुर्माने के लिए विशेष अभियान चलाया गया।

पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज मनाया गया ‘सिंगल यूज प्लास्टिक को न’ दिवस

इस अभियान में सभी स्टेशन पर कपड़े के बने थैले को यात्रियों में वितरित किया गया एवं ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ से होने वाले दुष्प्रभाव से पर्यावरण संरक्षण की ओर हम सबको कदम बढ़ाना होगा। इसमें सिंगल यूज प्लास्टिक के अंधाधुंध प्रयोग सबसे बड़ा कारण है। सिंगल यूज प्लास्टिक न केवल वर्तमान में प्रदूषण का कारण बनता है बल्कि अगले कई सौ सालों तक इसका दुष्प्रभाव रहता है। इसलिए हम सभी को मिलकर सामूहिक प्रयास करते हुए ‘सिंगल यूज प्लास्टिक’ के प्रयोग से परहेज करना चाहिए।

पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज मनाया गया ‘सिंगल यूज प्लास्टिक को न’ दिवस

इस दौरान विशेष रूप से मेरी सीट मेरा डिब्बा थीम पर रेल यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान ट्रेन के डिब्बों तथा अपनी सीट/बर्थ पर एवम आसपास स्वच्छता अपनाने के प्रति जागरूक किया जा रहा है। मण्डल में आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों तथा रेलवे परिसरों में गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान को यात्री जनों एवं आम जनमानस तक उद्घोषणा प्रणाली के माध्यम से संदेश पहुॅंचाया जा रहा है।

पूर्वोत्तर रेलवे पर चल रहे स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आज मनाया गया ‘सिंगल यूज प्लास्टिक को न’ दिवस

इस अभियान के दौरान स्टेशन परिसर में पोस्टर, बैनर एवं सोशल मीडिया के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता फैलाया जा रहा है। “स्वच्छता पखवाड़ा के अर्न्तगत 01 अक्टूबर 2023 को’’ समीक्षा एवं स्वच्छ जागरूकता रैली’’ दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...