Breaking News

Malikmau कृषि वानिकी के प्रबन्ध कमेटी के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल

रायबरेली। सतांव क्षेत्र के सिरसा घाट स्थित Malikmau मालिकमऊ कृषि वानिकी सहकारी समिति की प्रबन्ध कमेटी के चुनाव के लिए कुल 9 लोगों ने नामांकन दाखिल किया उल्लेखनीय है कि समिति में कुल 9 संचालक ही चुने जाने है इसलिए सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है।

Malikmau कृषि वानिकी में समिति का अध्यक्ष का चुनाव 26 मई को

पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक शुक्रवार को Malikmau कृषि वानिकी समिति की प्रबन्ध कमेटी के सदस्यों के लिए नामांकन होना था। निर्वाचन अधिकारी ए डी ओ समाज कल्याण शिवदास निर्मल, सहायक निर्वाचन अधिकारी वीरेंद्रपाल समिति परिसर पहुंचे। सुबह दस बजे से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया शाम चार बजे तक चली जिसमे संचालक के 9 पदों के लिए आरक्षण प्रक्रिया के मुताबिक प्रेमशंकर तिवारी, विनोद त्रिवेदी, विष्णु रक्षा, अरविंद पांडे, राजपति सिंह, सरोज सिंह, सूर्यपाल सामान्य, अति पिछड़े वर्ग से प्रहलाद यादव, अनुसूचित जाति से छिटन पासी ने नामांकन दाखिल किया। सभी का निर्विरोध चुना जाना तय है। मालूम हो कि यही सदस्य समिति का अध्यक्ष चुनेंगे जिसका चुनाव 26 मई को होगा।

गिरीश अवस्थी

 

About Samar Saleel

Check Also

Waqf Amendment Act: इससे मुस्लिम समाज के हितों की रक्षा को मिलेगा बल

Lucknow। वक्फ अमेंडमेंट एक्ट (Waqf Amendment Act) बदलते वक्त की जरूरत है। इससे मुस्लिम समाज ...