अयोध्या। पंजाब के चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन इन्टर यूनिवर्सिटी बॉक्सिग प्रतियोगिता के 80-86 किलोग्राम भार वर्ग स्पर्धा में अवध विश्वविद्यालय के छात्र मो अजहर खान ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए ऑल इंडिया इन्टर युनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया।
👉राजनाथ सिंह का दावा, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में समृद्ध हो रही भारत की संस्कृति
वही दूसरी ओर केआईआईटी विश्वविद्यालय भुवनेश्वर में आयोजित नॉर्थ ईस्ट जोन महिला पुरुष तैराकी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग की 50 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा में अवध विश्वविद्यालय के छात्र अभिषेक ने एवं महिला वर्ग की 200 मीटर फ्री स्टाइल स्पर्धा में विश्वविद्यालय की छात्रा रूबी गौड़ ने उत्कृष्ट खेल कौशल के बलबूते ऑल इन्डिया इन्टर युनिवर्सिटी तैराकी प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई कर लिया।
👉इजरायली एयर स्ट्राइक में टॉप ईरानी कमांडर मौसावी ढेर, भड़के ईरान ने बदला लेने की कसम खाई
खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने सभी को बधाई दी है, उन्होंने कहा कि खेल कौशल एवं मानसिक तत्परता के बेहतर समन्वय से उच्च खेल प्रदर्शन होता है, जिसे हमारे विश्वविद्यालय के होनहार खिलाड़ियों ने करके दिखाया है। खिलाडियों की खेल सुविधाओ में कोई कमी नही होगी। विश्वविद्यालय क्रीडा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो हिमांशु सिंह एवं क्रीड़ा सचिव प्रो आशीष प्रताप सिंह ने ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वॉलीफाई करने वाले खिलाड़ियों को बधाई एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। खिलाडियो के ऑल इंडिया प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई करने पर खुशी व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय के वित्त अधिकारी पूर्णेंद शुक्ला, कुलसचिव डॉ अंजनी कुमार मिश्र, कुलानुशासक प्रो एसएस मिश्रा, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, साकेत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अभय कुमार सिंह, प्रो जसवंत सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो शैलेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ संग्राम सिंह, महामंत्री डॉ राना रोहित सिंह, डॉ अनुराग पाण्डेय, प्रो अमूल्य कुमार सिंह, डॉ विनय सिंह, डॉ मनीष सिंह, डॉ प्रवीन सिंह, डॉ सन्तोष गौड़, डॉ नागेंद्र सिंह, डॉ पूनम जोशी, डॉ अनिल मिश्रा, डॉ कपिल राणा, डॉ त्रिलोकी यादव, डॉ अर्जुन सिंह, सीमेंद्र विक्रम सिंह, शिव करन सिंह, शैलेन्द्र ओझा सहित सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह