Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे ने जारी की गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी की समय सारिणी

लखनऊ। ग्रीष्मऋतु में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने हैदराबाद गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है।

फलस्वरूप हैदाराबाद-गोरखपुर विशेष गाड़ी का संचलन हैदराबाद से 01, 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17 एवं 24 जून, 2022 को प्रत्येक शुक्रवार को तथा गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी का गोरखपुर से 03, 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2022 प्रत्येक रविवार को नियमानुसार किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

वापसी में हैदराबाद-गोरखपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी 01, 08, 15, 22, 29 अप्रैल, 06, 13, 20, 27 मई, 03, 10, 17 एवं 24 जून, 2022 प्रत्येक शुक्रवार को हैदराबाद से 21.05 बजे प्रस्थान कर सिकन्दराबाद से 21.30 बजे, काजीपेट से 23.19 बजे, दूसरे दिन पेड्डापल्ली से 00.10 बजे, मंचिर्याल से 00.50 बजे, बल्हारशाह से 03.30 बजे, नागपुर से 06.25 बजे, इटारसी से 12.05 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जं. से 18.35 बजे, उरई से 19.55 बजे, पोखरायां से 21.00 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 23.05 बजे, तीसरे दिन ऐशबाग से 00.58 बजे, लखनऊ सिटी से 01.10 बजे तथा गोण्डा से 03.30 बजे छूटकर गोरखपुर 06.30 बजे पहुॅचेगी।

वापसी यात्रा में गोरखपुर-हैदराबाद साप्ताहिक विशेष गाड़ी 03, 10, 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई, 05, 12, 19 एवं 26 जून, 2022 प्रत्येक रविवार को गोरखपुर से 08.30 बजे प्रस्थान गोण्डा से 11.05 बजे, बाराबंकी से 12.20 बजे, लखनऊ सिटी से 13.़12 बजे, ऐशबाग से 13.38 बजे, कानपुर सेण्ट्रल से 15.10 बजे, पोखरायां से 16.12 बजे, उरई से 16.37 बजे, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जं. से 18.45 बजे, भोपाल से 23.05 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.50 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, बल्हारषाह से 10.05 बजे, मंचिर्याल से 11.32 बजे, पेड्डापल्ली से 11.59 बजे, काजीपेट से 13.17 बजे तथा सिकन्दराबाद से 15.05 बजे छूटकर हैदराबाद 16.20 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 02, शयनयान के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 22 कोच लगाये जायेगे।

 

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...