Breaking News

परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग एक माह तक रखी जाए सुरक्षित- अपर मुख्य सचिव

जनपद-बलिया में अफवाह फैलाने वालों पर प्राथमिकी।

परीक्षा कक्षों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे की रिकार्डिंग कम से कम एक माह तक सुरक्षित रखी जाय।- आराधना शुक्ला, अपर मुख्य सचिव, उ0प्र0

परीक्षा कक्षों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे परीक्षार्थियों की तरफ रहे।

आज की परीक्षायें नकल विहीन एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुयीं।

बलिया। हाईस्कूल परीक्षा के संस्कृत विषय के फर्जी प्रश्न-पत्र को वायरल किया जा रहा था। शासन ने इस प्रकार के भ्रम फैलाने वाले अराजक तत्वों के कृत्य को गम्भीरता से लिया तथा उनके विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये हैं।

परीक्षा कक्षों में लगे सीसीटीवी की रिकार्डिंग एक माह तक रखी जाए सुरक्षित- अपर मुख्य सचिव

माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0, प्रयागराज की ओर से संचालित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शुचिता पूर्वक संचालित कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है। राज्य स्तरीय कन्ट्रोल रूम से मानीटरिंग तथा शासन एवं विभाग के अधिकारियों की ओर से परीक्षा अवधि में निरीक्षण के समय यह देखा गया कि कुछ विद्यालयों में सी0सी0टी0वी0 कैमरे की दिशा परीक्षार्थियों की तरफ न होकर अन्यत्र थी। यह भी देखा गया कि कन्ट्रोल रूम मेे परीक्षा कक्ष से आवाज नहीं सुनाई पड़ रही है।

परीक्षा कक्षों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे परीक्षार्थियों की तरफ रहे।

अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने समस्त जिला विद्यालय निरीक्षकों से कहा है कि जनपद स्तरीय कन्ट्रोल रूम से जांच कर लें कि उनके जनपद के प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के प्रत्येक परीक्षा कक्ष भलीभांति प्रदर्शित हो रहे हैं तथा आवाज भी कन्ट्रोल रूम  में स्पष्ट रूप से सुनाई दे रही है।

आज की परीक्षायें नकल विहीन एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न हुयीं।

अपर सचिव ने यह भी कहा कि परीक्षा कक्षों में लगे सी0सी0टी0वी0 कैमरे की रिकार्डिग कम से कम एक माह तक सुंरक्षित रखी जाय। यदि कोई विद्यालय इसमें शिथिलता बरतता है तो उसके विरूद्ध कार्यवाही करके शासन को सूचित किया जाय।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...