Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे: मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ऐशबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में करेंगे झण्डारोहण

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार के मुख्य आतिथ्य में 26 जनवरी, 2023 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर ऐशबाग स्थित रेलवे स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रातः 09.00 बजे झण्डा रोहण, परेड मार्चपास्ट एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा डॉग शो तथा स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल की महिला कल्याण संगठन की पदाधिकारी व सदस्यायें, शाखाधिकारी एवं कर्मचारी तथा उनके परिवारीजन उपस्थित रहेंगे ।

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज मनाया गया ’राष्ट्रीय मताधिकार दिवस’

पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में आज ’राष्ट्रीय मताधिकार दिवस’ मनाया गया। मण्डल रेल प्रबन्धक श्री आदित्य कुमार के मार्गदर्शन में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के विभिन्न कार्यालयों एवं अनुरक्षण डिपों में ’राष्ट्रीय मताधिकार दिवस’ पर शपथ दिलाई गयी। इसी परिप्रेक्ष्य में मण्डल रेल प्रबन्धक आदित्य कुमार ने मण्डल कार्यालय परिसर में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु सामूहिक रूप से शपथ दिलायी।

इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, यह शपथ लेते हैं, कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनां में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

रिपोर्ट-दया शंकर चौधरी

About Samar Saleel

Check Also

25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी से नहीं उड़ेगी चिता की राख, मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर हो रहा काम

वाराणसी:  मोक्ष तीर्थ मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर 25 मीटर ऊंची हाईटेक चिमनी बनाई जाएगी ...