Breaking News

गोरखपुर में हुई हिंसा के ‘गुनहगारों’ की तस्वीरें जारी, पहचानते ही दें सूचना

गोरखपुर। उपद्रवियों/पथराव करने वालों में शामिल लोगों की फोटो जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को गोरखपुर में हुए हिंसक प्रदर्शन के गुनहगारों की पहचान हो गई है। उपद्रवियों/पथराव करने वालों में शामिल लोगों की तस्वीरें जारी की गई हैं।

सभी लोग इन्हें पहचानें और इन व्यक्तियों की सूचना पुलिस को निम्न नम्बरों ( Sho कोतवाली 9454403517, Co कोतवाली 9454401411, Sp City 9454401054) पर दें।

सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम, पता गोपनीय रखा जायेगा एवं उचित इनाम दिया जायेगा।

रिपोर्ट- रंजित जयसवाल

About Samar Saleel

Check Also

प्रतिबंधित पशु कट्टी के आरोप में चार लोगों को बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा, हंगामा, मुकदमा दर्ज

अलीगढ़:  अलीगढ़ में पनैठी के पास अलहदादपुर में प्रतिबंधित पशु कट्टी को गाड़ी में ले ...