Breaking News

पंजाब सरकार की तर्ज पर शहीद किसानों के परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी दे प्रदेश व हरियाणा की सरकार: जयंत चौधरी

राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि दो महीने से देशभर के किसान दिल्ली की सीमाओं पर किसान विरोधी काले कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे है। इस आंदोलन में अब तक 80 से ज्यादा किसान शहीद हो चुके हैं। पंजाब सरकार द्वारा किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवार को 5 लाख की आर्थिक मदद व नौकरी देने की घोषणा सराहनीय है।

हरियाणा व उत्तर प्रदेश की सरकारों को भी संकट की इस घड़ी में मदद के लिए आगे आना चाहिए। हरियाणा और उत्तर प्रदेश की सरकार को भी किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारजनों के लिए आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी की घोषणा अविलंब करनी चाहिए ताकि देश के अन्नदाताओं का दुःख और संकट की इस घड़ी में मनोबल ना टूटे।

About Samar Saleel

Check Also

सीएमएस अशरफाबाद कैम्पस द्वारा ‘ओपेन डे समारोह’ का भव्य आयोजन

लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल अशरफाबाद कैम्पस द्वारा विद्यालय प्रांगण में आयोजित ‘ओपेन डे एवं पैरेन्ट्स ओरिएन्टेशन ...