Breaking News

कोरोना वैक्सीन न लगवाने की बड़ी कीमत चुकाने के बाद Novak Djokovic खोज रहे हैं कोरोना का इलाज

वर्ल्ड नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को वैक्सीन के खिलाफ अपने रुख के चलते हाल ही में ऑस्ट्रेलियन ओपन से बाहर होना पड़ा था. वे पिछले साल से ही वैक्सीन की अनिवार्यता का विरोध करते रहे हैं.

जोकोविच बिना वैक्सीन के कोरोना का इलाज खोजने में लगे हुए हैं. उन्होंने डेनमार्क की एक बड़ी फार्मा कंपनी में निवेश कर रखा है. यह फर्म फिलहाल कोरोना का इलाज खोजने में जुटी हुई है.

लोंकेरविच ने बताया कि डेनमार्क, ऑस्ट्रेलिया और स्लोवेनिया में क्वांटबायोरेस के 11 रिसर्चर कोविड-19 का इलाज खोजने में लगे हुए हैं. लोंकेरविच ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी कंपनी के रिसर्चर कोविड-19 का इलाज खोज रहे हैं न कि इसके लिए वैक्सीन. ये रिसर्चर एक पेप्टाइड विकसित करने में लगे हुए हैं.

इस साल की शुरुआत में नोवाक जोकोविच को वैक्सीन न लगवाने की बड़ी कीमत चुकाना पड़ी. वैक्सीन की अनिवार्यता का विरोध करने वाला यह खिलाड़ी जब ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचा तो उन्हें मेलबर्न एयरपोर्ट से ही हिरासत में ले लिया गया.

About News Room lko

Check Also

क्रिस्टी कोवेंट्री IOC की नई अध्यक्ष बनीं , पद संभालने वाली पहली महिला बनीं

इंटरनेशनल ओलंपिक एसोसिएशन के नए अध्यक्ष का ऐलान 20 मार्च को कर दिया गया जिसमें ...