Breaking News

अब IRCTC पर ट्रेन का टिकट पहले बुक करें, किराया बाद में चुकाएं, जानें क्‍या है तरीका

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉर्पोरेशन ने नई सर्विस शुरू की है. अब आप टिकट पहले बुक कर सकते हैं, किराया बाद में चुकता होता रहेगा. ePay Later नाम का यह ऑप्‍शन IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्‍ध होगा. यह सर्विस रिजर्व्‍ड और तत्‍काल, दोनों तरह के टिकट्स पर मिलेगी.

IRCTC के मुताबिक, यह सर्विस तत्‍काल यूजर्स के खासा काम आएगी. तत्‍काल के समय, कई बार पेमेंट गेटवे में एरर आ जाता है.

ePayLater सुविधा को अर्थशास्‍त्र फिनटेक लिमिटेड मुहैया करा रही है. कस्‍टमर्स को टिकट का पैसा 14 दिन के भीतर चुकाना होगा. पे नहीं किया तो 14 दिन के बाद उस अमाउंट पर 3.50 प्रतिशत ब्‍याज देना होगा.

ऐसे उठाएं फायदा

  • IRCTC अकाउंट लॉग-इन करें.
  • अपनी यात्रा की जानकारी भरें.
  • पेमेंट पेज पर ‘Pay Later’ ऑप्‍शन दिखेगा. इस पर क्लिक करेंगे तो आपको रिडायरेक्‍ट किया जाएगा.
  • आप ePayLater की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे जहां आपको रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा.
  • मोबाइल पर OTP आएगा. उसे एंटर करते ही लॉग-इन हो जाएगा.
  • आपसे बुकिंग अमाउंट कंफर्म किया जाएगा. इसके बाद टिकट बुक हो जाएगा.

About Aditya Jaiswal

Check Also

गोदरेज इंटेरियो ने त्योहारी सीजन में दर्ज की 25% की वृद्धि, होम पर्सनलाइजेशन पर मजबूत उपभोक्ता फोकस का संकेत

मुंबई। गोदरेज एंड बॉयस के भारत के अग्रणी होम और ऑफिस फर्नीचर ब्रांड्स में से ...