Breaking News

अब गरुण क्रूज तैयार, सरयू के घाटों से श्रद्धालु लें सकेंगे आन्नद

अयोध्या। रामनगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अब जल्द ही सरयू की लहरों पर गरुण क्रूज तैरता नजर आएगा। यह क्रूज अयोध्या पहुंच चुका है। कोरिया पार्क में सुरक्षित रखा गया है। क्रूज संचालन के लिए सरयू का जलस्तर बढ़ने का इंतजार है।

PTI समर्थित उम्मीदवार यास्मीन राशिद आतंकवाद के मामले में दोषी करार, नवाज के खिलाफ चुनावी मैदान में

125 यात्रियों की क्षमता का क्रूज आधुनिक सुविधाओं से युक्त है। क्रूज संचालन से सरयू के घाटों से श्रद्धालु अयोध्या की महिमा निहार सकेंगे। सरयू नदी का जलस्तर कम होने के चलते जलविहार के लिए बड़ी बोट के संचालन में दिक्कत आ रही है सरयू का पानी के जलस्तर में इजाफा होने यह क्रूज सात जनवरी को अयोध्या आ गया था।

अब गरुण क्रूज तैयार, सरयू के घाटों से श्रद्धालु लें सकेंगे आन्नद

बताया गया है कि गिरिजा बैराज से जल्द ही पानी छोड़ा जाएगा। जिससे जलस्तर बढ़ेगा। इसके बाद गरुण को नदी में उतारा जाएगा। गरुण क्रूज को नीदरलैंड में निर्मित वोल्वो पेंटा डबल इंजन से संचालित किया जाएगा।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

सनातन की ज्योत जगाने आया ‘सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल’

मुंबई। सनातन वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल (Sanatan World YouTube channel) सत्य सनातन हिन्दू धर्म के मूल ...