Breaking News

अकादमिक रूप से दक्ष होंगे दोनों संस्थानों के शिक्षक एवं विद्यार्थीः कुलसचिव

अवध विवि का कवि कुलगुरू कालीदास संस्कृत विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र से अनुबंध

अयोध्या। डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय व कवि कुलगुरू कालीदास संस्कृत विश्वविद्यालय, महाराष्ट्र के मध्य अनुबंध किया गया। विवि की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल के निर्देश पर अवध विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अंजनी कुमार मिश्र व कवि कुलगुरू विश्वविद्यालय के कुलगुरू प्रो हरे कृष्ण पाण्डेय के निर्देशन में कुलसचिव प्रो कृष्ण कुमार पाण्डेय के बीच महाराष्ट्र में अनुबंध पर हस्ताक्षर किए गए।

अकादमिक रूप से दक्ष होंगे दोनों संस्थानों के शिक्षक एवं विद्यार्थीः कुलसचिव

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ अंजनी ने बताया कि इस एमओयू से दोनों संस्थानों के विद्यार्थी व शिक्षक संयुक्त रूप से अकादमिक दक्ष होंगे। इसके अतिरिक्त वे अधिगम शिक्षण के साथ व्यावहारिक रूप से प्रशिक्षित होंगे। कुलसचिव डाॅ मिश्र ने बताया कि संस्थानों के मध्य तीन वर्ष के लिए एमओयू किया गया है। जिनमें अकादमिक सूचनाओं के साथ शोध विषयों के आदान-प्रदान पर सहमति बनी है। इसमें शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण, कार्यशाला, सेमिनार व अन्य अधिगम कार्यक्रमों से सीखने का अवसर मिलेगा।

अविवि की परीक्षा में 32107 परीक्षार्थी शामिल रहे

कवि कुलगुरू कालीदास संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो कृष्ण कुमार पाण्डेय ने बताया कि दोनों संस्थानों की आपसी सहमति से अनुबंध-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए है। इससे अकादमिक व प्रायोगिक कार्यों के साथ विशेषज्ञों की सहायता से शोधपरक कार्यों की जानकारी प्राप्त हो सकेगी।

अब गरुण क्रूज तैयार, सरयू के घाटों से श्रद्धालु लें सकेंगे आन्नद

अकादमिक रूप से दक्ष होंगे दोनों संस्थानों के शिक्षक एवं विद्यार्थीः कुलसचिव

इस एमओयू पर केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय भोपाल के प्रो रमाकांत पाण्डेय, प्रयागराज परिसर के प्रो ललित कुमार त्रिपाठी, प्रो प्रसाद गोखले, प्रो मधुसुधन पेन्ना, प्रो कविता होले, प्रो हरे कृष्ण अगस्ती, प्रो जयंत चैधरी, प्रो कलापिनी अगस्ती, प्रो रतन मोहन झा, डाॅ अनिल कुमार, उपकुलसचिव डाॅ सुमित कठाले, डाॅ दीपक कापडे, कुणाल महाजन, श्रीवरदा मालगे आणि, अंकित मिश्रा मौजूद रहे।

रिपोर्ट-जय प्रकाश सिंह

About Samar Saleel

Check Also

क्यों वंदे भारत-गतिमान एक्सप्रेस की स्पीड होने जा रही कम? इस वजह से रेलवे ले रहा ये फैसला

नई दिल्ली। देश में वंदे भारत और गतिमान एक्सप्रेस जैसी प्रीमियम ट्रेनें अपनी तेज रफ्तार ...