Breaking News

भारत में कोविड मामलों की संख्या बढ़ी, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 423 नए संक्रमण केस दर्ज किए

भारत में कोविड मामलों की संख्या लगातार बढञती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 423 ताजा संक्रमण दर्ज किए गए। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गुरुवार तक देश में कोविड-19 उप-संस्करण जेएन.1 के 22 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 21 मामले गोवा से और एक अन्य केरल से सामने आए हैं।

सूत्रों ने कहा, गोवा में जेएन.1 वैरिएंट के मामलों का कोई समूह नहीं देखा गया है और सभी संक्रमित लोग बिना किसी जटिलता के ठीक हो गए हैं। शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 640 ताज़ा कोविड-19 संक्रमणों की वृद्धि देखी गई, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या एक दिन पहले के 2,997 से बढ़कर 3420 हो गई है।

About News Desk (P)

Check Also

श्रीलंका का ‘ड्रैगन’ को झटका, चीन ने बनाया था एयरपोर्ट, लेकिन प्रबंधन करेगी भारतीय कंपनी

श्रीलंका की सरकार ने अपने 20.9 करोड़ डॉलर की लागत से बने मत्ताला राजपक्षे इंटरनेशनल ...