Breaking News

एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी बीते कल करवा चौथ किया सेलिब्रेट

टीवी की बहुत ही खूबसूरत अभिनेत्री चंद्रमुखी चौटाला यानी एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी बीते कल करवा चौथ सेलिब्रेट किया हैं  इस दौरान की फोटोज़ उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर की है जी हाँ, वहीं उन्होंने अपने ट्वीटर पर पुलिस की वर्दी  हाथों में मेहंदी लगी अपनी फोटोज शेयर की हैं  आप देख सकते हैं कविता की फोटोज जितनी इंस्पायरिंग है, उससे ज्यादा अच्छा उन्होंने फोटो का कैप्शन लिखा है जी दरअसल उन्होंने एक अलग ही अंदाज में देश की स्त्रियों को करवा चौथ की बधाई दी है,  जो उनका अंदाज है वो काबिले तारीफ है

Image result for एक्ट्रेस कविता कौशिक ने भी बीते कल करवा चौथ किया सेलिब्रेट

जी दरअसल कविता ने अपनी फोटोज शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ”आप सभी अद्भुत स्त्रियों को शुभकामनाएं, एक खुशहाल, समृद्ध  बहादुर करवाचौथ के लिए तुम दुर्गा हो, तुम सरस्वती भी  काली भी अपना दिन एन्जॉय करें  कार्य करें या घर पर रहकर 16 श्रृंगार करें, जो अच्छा लगे वो करें  #selfappliedmehndi #shoot #webseries #Cobweb” आप सभी को बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, रवीना टंडन, नीलम कोठारी, पद्मिनी कोल्हापुरी  शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत भी धूमधाम से करवा चौथ सेलिब्रेट कर रही हैं  इस दौरान की सभी की फोटोज़ सामने आ गईं हैं

About Samar Saleel

Check Also

‘आपने मुझे उससे अधिक दे दिया है जिसका मैं हकदार हूं’, अल्लू अर्जुन की किस बात से अभिभूत हुए बिग बी?

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ...