Breaking News

Uncontrolled truck : वृद्ध को ट्रक ने रौंदा

लखनऊ। गोसाईगंज थाना क्षेत्र में आज सुबह एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक Uncontrolled truck ने साइकिल सवार वृद्ध को टक्कर मार दिया जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें – Jhangahan : बाइक सवार बदमाशों ने लूट को दिया अंजाम

layaksinghyadav
फ़ाइल फोटो

uncontrolled truck का  चालक अरेस्ट 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज अंतर्गत कबीरपुर निवासी लायक सिंह यादव (58) सुबह करीब ग्यारह बजे घर से अपनी दवा लेने के लिए निकले थे। रास्ते में गोसाईगंज बस स्टॉप के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार Uncontrolled truck ट्रक (HR 38 U 3877) के उनकी साइकिल में टक्कर दिया।

ट्रक की टक्कर लगते ही लेखराज छिटककर ट्रक के पहिये के नीचे आ गए जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी। घटना को अंजाम देकर मौके से भाग रहे ट्रक चालक को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दबोच लिया।

दवा लेने जा रहे थे

परिजनों के मुताबिक मृतक लेखराज शुगर के पेसेंट थे और सुबह अपनी दवा लेने की बात कह कर घर से निकले थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाई में जुट गई।

ये भी पढ़ें – Ghazipur police टीम ने तस्कर को किया गिरफ्तार

About Samar Saleel

Check Also

लघु उद्योग भारती ने मनाया 32वां स्थापना दिवस

लखनऊ। लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharati) के 32वें स्थापना दिवस समारोह (32nd Foundation Day) ...