Breaking News

ओम ब्रह्म शांति सेवा संस्थान ने गरीबों को बांटे कंबल

• मदद करना और देने की भावना ही आपको श्रेष्ठ बनाती है- आलोक त्रिपाठी

लखनऊ। दूसरों की मदद करना और जरूरतमंद को कुछ देना यह भावना ही आपको औरों से श्रेष्ठ बनती है। जिसके अंदर यह भावना होगी वह समाज व देश के लिए हमेशा कुछ ना कुछ करता रहेगा उक्त बात आज ओम ब्रह्म शांति सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा गीता पल्ली स्थित तुलसी उद्यान में चल रही बाल योगी संजय महाराज की राम कथा में कंबल वितरण के दौरान उत्तर प्रदेश राज्य मुख्यालय मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के कोषाध्यक्ष व लखनऊ जर्नलिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक कुमार त्रिपाठी ने कही।

बीएचयू SSB में नहीं बजा स्मोक अलार्म, बंद रहा डीजल चालित पंप; फायर सेफ्टी ऑडिट में मिलीं कई कमियां

ओम ब्रह्म शांति सेवा संस्थान ने गरीबों को बांटे कंबल

तुलसी उद्यान गीता पल्ली में कल से चल रही श्री राम कथा के आज दूसरे दिन विंध्याचल से आए कथा वाचक बाल योगी संजय महाराज की कथा सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। श्री राम कथा के दूसरे दिन ओम ब्रह्म शांति सेवा संस्थान लखनऊ जो पिछले कई वर्षों से इस तरह का आयोजन करता चला आ रहा है आज भी गरीबों को कंबल वितरण किया साथ ही कम्बल लेने आए सभी लोगों का अभिवादन करने के साथ ही सभी को चाय व नाश्ता भी कराया।

Please watch this video also

इस अवसर पर संस्थापक महासचिव डी सी श्रीवास्तव ने कहा कि आज जो लोग भी कम्बल लेने आए हैं यह सब हमारे अतिथि होने के साथ ही सभी सम्मानित है,आज इन सभी को कंबल देकर मैं अपने को धन्य समझ रहा हूं। इस अवसर पर
कार्यक्रम में ओम ब्रह्म शांति सेवा संस्थान के संस्थापक महासचिव डी सी श्रीवास्तव के साथ ही रमेश चंद्र त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, रामचंद्र गुप्ता, छोटेलाल गुप्ता, प्रोफेसर अनूप मिश्रा, कोमल द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

About Samar Saleel

Check Also

Winter Superfood: रोजाना 1 गाजर खाने से मौसमी बीमारियों से बचाव होगा, साथ ही कैंसर का जोखिम भी कम होगा

अगर आप हर मौसम में हेल्दी और फिट रहना चाहते हैं, तो सबसे अच्छा और ...