Breaking News

अनन्या पांडे और आर्यन खान के बीच ड्रग्स के लेनदेन को लेकर हुई चैट की तस्वीर वायरल, जरुर देखें

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) से जुड़े ड्रग्स केस में आज आर्यन की बेल पर सुनवाई होने वाली है. इसी बीच आर्यन खान और अभिनेत्री अनन्या की ड्रग्स चैट को लेकर बड़ा अप्डेट आया है.

ड्रग्स को लेकर हुई आर्यन और अनन्या पांडे की नई चैट्स मिली हैं. इस चैट में ड्रग्स अरेंज करने की और एनसीबी के बारे में बात हो रही हैं. आर्यन खान से जुड़े इस ड्रग्स केस में हर दिन एक से एक नए हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं.

इस बातचीत में आर्यन खान ने अनन्या पांडे से पूछा- ‘क्या तुम गांजा लेकर आई हो?’ इसपर आनन्या ने जवाब दिया- ‘हां मैं ला रही हूं.’ इसपर आर्यन ने लिखा, ‘मैं तुमसे चुपके से ले लूंगा’.

इसके साथ ही और भी आर्यन के काफी सारे चैट्स की डिटेल NCB ने कोर्ट को दी है. माना जा रहा है कि इसका असर आज होने वाली सुनवाई पर भी पड़ सकता है. अनन्या पांडे की बात करें तो उनसे अभी तक NCB ने दो बार पूछताछ की है.

About News Room lko

Check Also

History TV18 Presents धमाकेदार नई सीरीज ‘Secrets of Penthouse’, 14 मार्च से हर शुक्रवार रात 11 बजे

Entertainment Desk। बॉब गुचिओन के उत्थान (Bob Guccione), पतन (Fall) और स्कैंडल्स (Scandals) को उजागर ...