Breaking News

ओमीक्रोन वैरिएंट दिल्ली में तेज़ी से पसार रहा पैर, बढ़ते केस के बीच दूसरे नंबर पर पहुंची राजधानी

देशभर में ओमीक्रोन तेजी से अपने पैर पसार रहा है. इस वेरिएंट के आंकड़ों की कुल संख्या 400 के करीब 358 हो गयी है.तेजी से बढ़ते मामलों में महाराष्ट्र पहले नंबर पर और दिल्ली दूसरे नंबर पर कायम है.

ओमीक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसके चलते सरकार और प्रशासन हाई अलर्ट पर है और इसके बढ़ते मामलों को लेकर सभी तैयारियां की जा रही है. राजधानी दिल्ली में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना और ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच समीक्षा बैठक की. जिसमें की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर दिशा निर्देश दिए गए.

इसके साथ ही मंत्री और अधिकारियों के साथ की गई इस बैठक में मुख्यमंत्री ने आशंका जताई कि आने वाले दिनों में राजधानी दिल्ली में कोरोना और ओमीक्रोन के मामले 1 लाख तक बढ़ सकते हैं.  जिसके लिए हम काम कर रहे हैं अस्पतालों में बेड्स से लेकर दवाइयों और होम्स आइसोलेशन के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है साथ ही ऑक्सीजन के इंतजाम के लिए भी 15 टैंकर मंगाए जा रहे हैं.

About News Room lko

Check Also

‘महायुति के प्रति मतदाताओं के लगाव से वोट प्रतिशत में हुई वृद्धि’, फडणवीस का सरकार बनाने का दावा

मुंबई। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी ...