Breaking News

कोरोना के कहर को देखते हुए आज रात 8 बजे पीएम मोदी लेंगे सबसे बड़ा फैसला, जरुर पढ़े

कोरोना के कहर के चलते पीएम नरेंद्र मोदी आज 19 मार्च को रात 8 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं. दरअसल इस वक्‍त भारत में कोरोना के स्‍टेज-2 से गुजर रहा है.

भारत अभी दूसरे स्‍टेज में है. इस लिहाज से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इसको स्‍टेज-3 में जाने से रोकने के लिए पीएम मोदी कुछ बड़े ऐलान की घोषणा कर सकते हैं. उस स्थिति में गतिविधियों को धीमा करते हुए सबको घरों में रहने की सलाह दी जाए. ऑफिस के कामकाज को पूरी तरह से वर्क फ्रॉम होम में तब्‍दील कर दिया जाए.

इस बीच पीएम  मोदी ने कोरोना वायरस के खतरे से लड़ने के लिए तंत्र को और चाक-चौबंद करने में व्यक्तियों, स्थानीय समुदायों और संगठनों की सक्रिय सहभागिता पर जोर दिया. उन्होंने अधिकारियों और तकनीकी विशेषज्ञों से अगले कदम को लेकर विचार करने का भी आग्रह किया है.

प्रधानमंत्री ने इससे पहले बुधवार को एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की, जिसमें कोरोना वायरस से निपटने और इस बाबत तैयारियों को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की गई. इसमें जांच की सुविधा का विस्तार करने को लेकर भी बात की गई.

 

About News Room lko

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...