भारत में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. चंडीगढ़ में कोरोना के पहले मामले सामने आए हैं. चंडीगढ़ जीएमसीएच में भर्ती कोरोना के एक संदिग्ध मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है. मरीज चंडीगढ़ की रहनेवाली है जो इंग्लैंड से लौटी थी.
देश में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं मुंबई, पुणे और नोएडा में धारा 144 लगा दी गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे. पीएम कोरोना से लड़ाई में सरकार की तैयारियों पर बात करेंगे.
जिस मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है वह भी हालही में लंदन से लौटी थी. युवती का सैंपल 15 मार्च को लिया गया था. मरीज एम्स में भर्ती है. उसके माता पिता को क्वारंटाइन में रखा गया है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 169 पहुंच गई है. जिनमें से अब तक 14 लोग वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं जबकि तीन लोगों की जानें जा चुकी हैं.