यूपी विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. गुरुवार को बीजेपी यूपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कन्नौज में एक विशाल जनसभा की और बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगे.
इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर भी जोरदार तरीके से हमला किया, स्वतंत्र देव ने दावा किया कि यूपी चुनाव में बीजेपी को एक बार 300 से ज्यादा सीटे मिलेंगी.
स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि बीजेपी ईमानदारी से अपने किए गए काम और राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैदान में हैं. उन्होंने सीएम योगी को कर्मठ मुख्यमंत्री बताते हुए कहा कि बीजेपी गरीबों को मुफ्त आवास, राशन व किसानों को दी गई राहत के भरोसे मैदान में हैं.
इस मौके पर कन्नौज के सांसद सुब्रत पाठक भी मंच पर मौजूद थे. उन्होंने भी विरोधियों को आड़े हाथों लेने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सुब्रत पाठक ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा गुंडई करने के लिए सरकार बनाने का दावा कर रही है. उन्होंने कन्नौज में हुई दंगे की घटना का जिक्र करते हुए उन्हें और उनके साथियों को निर्दोष होते हुए भी जेल भेज दिया गया था.